विषैले सांप के काटने से महिला की मौत

मंगलवार की सुबह 10 बजे राधिका अपने घर से पश्चिम दिशा की ओर बधार तरफ शौच करने गयी थी

By SUJIT KUMAR | November 25, 2025 6:22 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में विषैले सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी सुखदेव राम की पत्नी राधिका देवी के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका राधिका देवी के पति सुखदेव राम ने बताया कि मंगलवार की सुबह 10 बजे राधिका अपने घर से पश्चिम दिशा की ओर बधार तरफ शौच करने गयी थी. खेत में पहले से ही एक जहरीला सांप छिपकर बैठा हुआ था, जिसे राधिका देख नहीं सकी. अचानक विषैलें सांप ने राधिका को काट लिया. सांप के काटने के बाद राधिका दौड़ती-भागती हुई घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इस दौरान उसके मुंह से झाग भी निकलने लगा. आनन-फानन में परिजनों से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. इधर, घटना की सूचना पर राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. अनिल यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतका राधिका देवी काफी गरीब परिवार से थी. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उन्होंने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलनेवी मुआवजा राशि दिलाया जाने की बात भी कही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि विषैलें सांप काटने से एक महिला की मौत हुई है. नगर थाना की पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है