महिला की ठंड से मौत, डॉक्टर ने नहीं की पुष्टि
अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव की 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव की 45 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी ललित नारायण सिंह की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है. वैसे परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जतायी है. हालांकि, सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ठंड से मौत की पुष्टि नहीं की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले बबिता बिल्कुल पूरी तरह ठीकठाक थी. अचानक उसको उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. हालांकि, महिला की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया. परिजनों द्वारा ठंड से मौत बतायी जा रही है, अगर पोस्टमार्टम होती तो स्पष्ट मामला का पता चल सकता था. सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है, लेकिन ठंड से मौत की पुष्टि नहीं है. परिजनों ने पोस्टमार्टम भी नहीं कराया. अगर पोस्टमार्टम कराया जाता, तो महिला की मौत कैसे हुई इसकी स्पष्ट जानकारी मिल सकती थी. वैसे पोस्टमार्टम में ठंड से मौत की बात सामने आने पर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि का प्रावधान भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
