अनुग्रह मिडिल स्कूल में तिरंगा रंगोली के विजेता हुए सम्मानित

जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 11, 2025 6:08 PM

औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में कला संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में डीईओ सुरेंद्र प्रसाद एवं प्राचार्य उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकली गयी व तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में भी उत्साह के साथ भाग लिया. तिरंगा रंगोली के सभी विजेताओं को डीईओ ने प्रोत्साहित किया व प्राचार्य उदय कुमार सिंह को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके त्वरित प्रयासों को भी सराहा. डीइओ ने कहा कि बच्चों को उनके आरंभिक कक्षाओं में ही देशभक्ति की भावना को जगाने में हर घर तिरंगा अभियान एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. इससे जुड़े शैक्षणिक कार्यक्रम भी बच्चों के अंदर की रचनात्मकता को एक बड़ा मंच प्रदान करता है. आम जनमानस को भी राष्ट्र के प्रति एकजुट होने का संदेश देता है. बच्चों के अंदर व्याप्त उत्साह को देख डीइओ ने काफी प्रसन्नता जाहिर की. प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि दो से 15 अगस्त तक पूरे देश में राष्ट्र के प्रति सम्मान को रेखांकित करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान को आशातीत सफलता मिल रही है जिससे राष्ट्र एवं संविधान के प्रति बच्चों में सम्मान का भाव तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वर्तमान समय में नितांत आवश्यकता है. प्राचार्य ने इसे एकता का राष्ट्रव्यापी उत्सव बताया. बच्चों में विभिन्न तरह की गतिविधियों को संपादित करने से राष्ट्रप्रेम की भावना काफी सबल हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है