वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पर चाकू से हमला, एक उंगली कटी

हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पर चाकू से हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है

By SUJIT KUMAR | October 8, 2025 3:57 PM

गोह.

हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में एक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पर चाकू से हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजय कुमार की एक उंगली आंशिक रूप से कट गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाने में दिये आवेदन में वार्ड सदस्य ने बताया है कि डिंडिर गांव स्थित पुरानी पंचायत भवन पर जमीन और पेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. वह पंचायत में बीच-बचाव और शांति बनाये रखने के लिए पहुंचा था. रंजय ने आरोप लगाया है कि डिंडिर गांव के मधेश्वर सिंह, दूधेश्वर सिंह, विनोद कुमार, अमरावती देवी, चिंता देवी व पुरहारा गांव के ब्रिज बिहारी सिंह ने मिलकर उनपर हमला कर दिया. आरोप है कि दूधेश्वर, मधेश्वर व ब्रिज बिहारी ने उन्हें पकड़कर उनपर चाकू से वार किया, जिससे उनके दाहिना हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया और एक उंगली आंशिक रूप से कट गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विवाद में रंजय कुमार और आरोपित पक्ष के बीच पहले से ही तनातनी चल रहा था. इसी व्यक्तिगत विवाद के दौरान बात बढ़ी और मारपीट की नौबत आ गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हसपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 284/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है