छह बजे तक वोटिंग प्रक्रिया होने से वोटरों के साथ मतदानकर्मियों को भी होगी परेशानी
AURANGABAD NEWS.जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कल मंगलवार को मतदान होना है. इसके लिए जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2279 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुबह सात से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलती रहेगी.
जिले की सभी छह विधानसभा सीटों में वोटिंग के लिए बनाये गये हैं 2279 मतदान केंद्र
402 केंद्र पर संध्या पांच बजे तक और 1877 बूथ पर छह बजे तक होना है मतदान प्रतिनिधि, औरंगाबाद/ अंबा.जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कल मंगलवार को मतदान होना है. इसके लिए जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2279 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुबह सात से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम छह बजे तक चलती रहेगी. निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 402 केंद्र पर संध्या पांच बजे तक और 1877 बूथ पर संध्या छह बजे तक मतदान कराया जाना है. ऐसे में शाम छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया कराये जाने से वोटरों के साथ-साथ मतदान कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल वर्तमान में पांच बजे के बाद से सूर्यास्त हो जा रहा है. सूर्यास्त होने के बाद मतदान केंद्र पर अंधेरा छा जायेगा. ऐसे में मतदान कर्मियों के साथ-साथ वोटिंग करने वाले लोगों के लिए भी परेशानी होगी. मतदान के बाद भी कर्मियों को मशीन सील करने और आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में आधा घंटा से अधिक समय लगता है. ऐसे में मतदान कर्मी को बूथ से निकलने में 6:30 से सात बज सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन को बूथ पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है. हालांकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग कराने के लिए प्रशासन ने सभी तरह की आवश्यक तैयारी कर ली है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री खुद से निर्वाचन संबंधी हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए हैं. मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने जिले के सभी अधिकारियों को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी दी है.
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 350 बूथ पर होगी वोटिंग की प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के लिए 350 बूथ बनाये गये हैं. साथ ही गोह विधानसभा क्षेत्र में 372, ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 387, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में 364, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 382 और रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 424 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी बूथों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. किसी भी बूथ से इवीएम मशीन में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तकनीकी टीम द्वारा तुरंत उसे ठीक किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर दूसरी इवीएम भी उपलब्ध करायी जायेगी.ओबरा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर होगा संध्या छह बजे तक होगा मतदान
जिले के ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों पर संध्या छह बजे तक चुनाव कराया जाना है. वहीं पांच विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 402 मतदान केंद्रों पर सुबह सात से संध्या पांच बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी. वहीं सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के 1877 मतदान केंद्र पर संध्या छह बजे तक वोटिंग करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार सबसे अधिक कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 169 मतदान केंद्रों पर पांच बजे तक वोटिंग होगी. इसके साथ ही रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 125 मतदान केंद्र पर, गोह विस क्षेत्र में 25 मतदान केंद्रों पर, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में 26 मतदान केंद्रों पर, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 57 मतदान केंद्रों पर पांच बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
