सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 2279 बूथों पर वोटिंग कल, प्रशासन तैयार
AURANGABAD NEWS.जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में कल (11 नवंबर) को मतदान होना है. जिले में 2279 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
सभी मतदान केंद्रों पर सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था,100 मीटर की परिधि में प्रवेश पर रोक
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रेसवार्ता कर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दीफोटो नंबर-17-जानकारी देते डीएम, एसपी व अन्य अधिकारीप्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में कल (11 नवंबर) को मतदान होना है. जिले में 2279 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. सभी बूथों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. 100 मीटर की परिधि में अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रेसवार्ता कर प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे जोश व उत्साह के साथ मतदान की तैयारी कर ली गयी है. कर्मियों और सुरक्षा बलों का मिलान कर लिया गया है. मतदानकर्मियों के लिए गाड़ियां भी आवंटित कर दी गयी है. सभी गाड़ियां जीपीएस से लैस है. सोमवार की रात में उन्हें इवीएम, वीवीपैट व अन्य चुनाव सामग्री देते हुए मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया जायेगा. कर्मियों के लिए बूथ पर ही खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराया जायेगा. इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. लगातार इसके माध्यम से जिलास्तर से भी मॉनीटरिंग की जायेगी. इस बार मतदान केंद्रों पर मोबाइल रखने की भी सुविधा होगी. मतदाता यदि मोबाइल लेकर वोट देने जाते है, तो बूथ के बाहर मोबाइल रखने की व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं को कतारबद्ध कराकर वोटिंग करायी जायेगी.
हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत का मिलेगा आंकड़ा
मतदान की प्रक्रिया के दौरान हर दो घंटे पर वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार पीआरओ एप के माध्यम से वोटिंग प्रतिशत बूथ से ही अपलोड किया जायेगा, जो सीधा भारत निर्वाचन आयोग को प्राप्त होगा. सुबह नौ बजे, 11 बजे, दोपहर एक बजे, तीन बजे और शाम पांच बजे मतदान प्रतिशत अपलोड किया जायेगा.
402 बूथों पर शाम पांच बजे तक ही मतदान
जिले में 402 बूथों को अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. इन बूथों पर शाम पांच बजे तक ही वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी. इसके अलावा अन्य बूथों पर शाम छह बजे तक मतदान कराया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 215 सेक्टर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. 52 जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं 22 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसी तरह 62 सखी मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पीडब्लूडी मतदान केंद्रों की संख्या दो है और 359 मिक्स मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मिक्स मतदान केंद्रों पर दो महिला व दो पुरुष कर्मियों को तैनात किया गया है. छह यूथ मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान के दिन जिलास्तर पर तीन कंट्रोल रूम संचालित रहेगा. कहीं से शिकायत मिलने पर त्वरित उसका निष्पादन किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सीएपीएफ की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले में मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. इस मौके पर डीडीसी अनन्या सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली व वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शी उपस्थित थे.13 हजार लोगों से बॉंड डाउन व 125 पर सीसीए की कार्रवाई
एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि मतदान के दिन चप्पे-चप्पे पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिले के बॉर्डर का सील कर दिया गया है. सभी 34 नाका पर 24 घंटे सुरक्षा बल सक्रिय है, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. 1405 मतदान केंद्र भवनों पर सीएपीएफ की तैनाती रहेगी.उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 हजार लोगों से बॉंड डाउन कराया गया है. 125 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. वहीं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
