महादलित मतदाताओं को बताया वोट का महत्व

AURANGABAD NEWS.प्रखंड की सभी पंचायतों के महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में विकास मित्र, शिक्षा सेवक कल्याण विभाग के निर्देश से कार्य कर रहे हैं. प्रखंड की पीरू पंचायत के विभिन्न गांवों में महिला मतदाताओं के बीच वोट के महत्व को बताया गया.

By SUJIT KUMAR | November 3, 2025 4:23 PM

प्रतिनिधि, हसपुरा. प्रखंड की सभी पंचायतों के महादलित टोला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में विकास मित्र, शिक्षा सेवक कल्याण विभाग के निर्देश से कार्य कर रहे हैं. प्रखंड की पीरू पंचायत के विभिन्न गांवों में महिला मतदाताओं के बीच वोट के महत्व को बताया गया. पुरहारा, हसपुरा, ईटवां, डुमरा, डिंडिर, अहियापुर, टाल सहित सभी पंचायत के महादलित टोला में अभियान चलाकर मतदाताओं के बीच लोकतंत्र के महत्व को बताया गया. अभियान में शामिल मुनी कुमारी, कुसुम कुमारी, शिवशंकर राम, दिलीप कुमार, प्रकाश चौधरी, बिलास कुमार, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी, विदेशी चौधरी,ललन चौधरी के अलावे अन्य कर्मियों ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान मिशन को लेकर चलें. कहीं भी रहे मतदान के दिन अपने घर जरुर पहुंचे. इस दौरान मतदाताओं को बताया कि मतदान के समय किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न हो, तो प्रखंड कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष को हर हाल में जानकारी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है