राजमुनी बीएड कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (क्विज प्रतियोगिता) व मतदाता जागरूकता शपथ का कार्यक्रम भी किया गया

By SUJIT KUMAR | October 9, 2025 4:28 PM

औरंगाबाद नगर. गुरुवार को राजमुनी देवी बीएड कॉलेज औरंगाबाद में स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता (क्विज प्रतियोगिता) व मतदाता जागरूकता शपथ का कार्यक्रम भी किया गया. अतिथि के तौर पर एडीएमएओ अंतरा कुमारी, एबीएफ आसमा कुमारी, नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी व प्रोग्रामर स्नेहा कुमारी उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीर भवानी व निदेशक शशि भूषण सिंह द्वारा अतिथियों को कॉलेज मोमेंटो और श्री भागवत गीता देकर स्वागत किया गया. नोडल अधिकारी प्रो एमके सिंह द्वारा क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने मतदाता जागरूकता के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया. छात्रों को अपने पास-पड़ोस में मतदाता जागरूकता के लिए प्रेरित करने का पाठ पढ़ाया. क्विज प्रतियोगिता में धर्मेंद्र, नकुल, शालिनी व पिंकी को प्रथम पुरस्कार, शिवम, सावित्री, खुशबू, सुषमा को द्वितीय पुरस्कार व आयुष, गौरव, अविनाश व पीयूष को तृतीय पुरस्कार दिया गया. विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ ली. मौके पर व्याख्याता मृत्युंजय कुमार, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, विकास, शालिनी आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है