जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन लोग घायल
10 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उक्त प्लॉट 31 डिसमिल का है
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भालुहारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में एक पक्ष से सात लोग जख्मी हो गये. घायलों में उक्त गांव निवासी सुरजपत यादव, सुभाष यादव, गौतम यादव, सीटू कुमारी, मानपति देवी, कंचन कुमारी, निक्की कुमारी व अविनाश कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी सुरजपत यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष से 10 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उक्त प्लॉट 31 डिसमिल का है, जिसमें तीन लोगों का हिस्सा है. 31 डिसमिल वाली जमीन में उनका लगभग 10 डिसमिल जमीन पड़ता है, लेकिन पटीदार जमीन नही देता है. उन्होंने बताया कि उस 10 डिसमिल जमीन का कागजात भी है और रशीद भी कटता है. इसके बावजूद उक्त लोगों द्वारा हिस्से की जमीन नहीं दी जा रही. पहले भी उसी जमीन को लेकर कई बार मारपीट हुई. मामले में समझौता भी हुआ, लेकिन उक्त लोगों द्वारा पंचों की भी बात नहीं मानी जाती है. गुरुवार की शाम जमीन विवाद को लेकर ही पटीदारों से विवाद हुआ था. पटीदारों ने घर में घुसकर हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने मामले को सुलझा दिया. इसके बावजूद उक्त लोगों ने सभी को घर में बंद कर दिया. बाहर निकलने पर जान मारने की धमकी दी. जब शुक्रवार की सुबह घर से निकला तो उक्त लोगों द्वारा लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जख्मी सीटू कुमारी ने बताया कि जब उसने अपने परिजनों को पीटते देखा तो दौड़ते हुए बचाने पहुंची, लेकिन उसकी भी जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों जे उपचार किया. हालांकि, दूसरे पक्ष से भी आधे दर्जन के करीब लोगों को घायल होने की सूचना है, लेकिन उनलोगों से संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नही रखा जा सका. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
