पीर बिगहा में दो पक्षों में हिंसक झड़प, 10 जख्मी
औरंगाबाद न्यूज : आपसी विवाद में एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से किया हमला
औरंगाबाद न्यूज : आपसी विवाद में एक-दूसरे पर लाठी-डंडे से किया हमला
ग्रामीणों के बीच–बचाव के बाद मामला शांत, चार गंभीरप्रतिनिधि, औरंगाबाद/मदनपुर.
रविवार की सुबह सलैया थाना क्षेत्र के पीर बिगहा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गये. लाठी-डंडे का भरपूर उपयोग हुआ. कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, तब तक 10 लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी लक्ष्मण यादव, अर्जुन यादव, रिंकू कुमारी, सरयू यादव, राजीव कुमार, नेहा कुमारी, संजीव कुमार, ईश्वरी चौधरी, शिव चौधरी व विकास कुमार शामिल हैं. सभी जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में कराया गया. हालांकि, चार लोगों की हालत गंभीर बताते हुए डॉ कुमार जय ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इनमें लक्ष्मण यादव, अर्जुन यादव, ईश्वरी चौधरी व शिव चौधरी शामिल हैं. इस घटना की सूचना सलैया थाना की पुलिस को दी गयी है. बड़ी बात यह है कि विवाद की आग कुछ दिन पहले से ही सुलग रही थी. मामला शांत कराने का प्रयास भी किया गया था. अचानक दो पक्षों का विवाद उभर गया और फिर देखते-देखते एक-दूसरे पर लोग टूट पड़े. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में हर दिन इस तरह की घटना हो रही है. मामूली सी बात को लेकर किसी की हत्या करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. इसका उदाहरण दो दिन पूर्व बारुण और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई घटना को देखा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
