एटीएम बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के चार शातिर गिरफ्तार
छह मोबाइल, चाकू, पिलास, एक चार पहिया वाहन बरामद
छह मोबाइल, चाकू, पिलास, एक चार पहिया वाहन बरामद फोटो नंबर-14- पुलिस गिरफ्त में शातिर व बरामद सामान ओबरा. ओबरा थाने की पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक चार पहिया वाहन के साथ-साथ अन्य सामान बरामद किये गये है. वैसे शातिरों की गिरफ्तारी गुरुवार की रात में ब्लॉक मोड़ के समीप से की गयी है. गिरफ्तार शातिरों में धनबाद जिले के तेतुलमारी निवासी समर सिंह, धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना के डिगवाडिह निवासी मनोज कुमार शर्मा, खास सीजूवा निवासी मनोज कुमार और गयाजी जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी रंजीत कुमार शामिल है. इनके के पास पांच स्मार्टफोन, एक नॉर्मल फोन, एक लोहे का चाकू, एक पिलास के साथ आठ फर्जी एटीएम कार्ड तथा चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 20 नवंबर को थाना मोड़ के सामने स्टेट बैंक के एटीएम से सुर्खी गांव निवासी एक व्यक्ति का इन लोगों ने फर्जी तरीके से एटीएम कार्ड गायब कर डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर लिया था. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके एटीएम को बदलकर कुछ लोगों ने उसके अकाउंट से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान की जा रही थी. जांच के दौरान कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने उन पर नजर रखनी शुरू कर दी. अंतत: औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ से उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान पकड़े गये शातिरों ने बताया कि वे एक गिरोह बनाकर एटीएम की रेकी करते थे. सुनसान एटीएम में एक अपना फर्जी तरीके का कार्ड फेवीक्विक लगाकर अंदर चिपका देते थे. कोई भी ग्राहक उसमें कार्ड डालकर पैसा निकासी करता था, तो उनका कार्ड उसमें फंस जाता था. सहयोग मांगने पर वे तुरंत तैयार हो जाते और फिर उपभोक्ता का पिन नंबर जान जाते थे. इसके बाद उक्त पिन नंबर की सहायता से पैसों की निकासी कर लेते थे. उक्त लोगों ने बताया कि ओबरा थाना मोड पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से भी निकासी की थी. इधर, थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि तमाम लोगों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी शातिरों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
