तीसरी बार महाराजगंज पैक्स के अध्यक्ष बनीं विनीता देवी

निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुखिया नीलम देवी को 109 मत से किया पराजित

By SUJIT KUMAR | December 17, 2025 4:43 PM

निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया नीलम देवी को 109 मत से किया पराजित

अंबा. कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज पैक्स चुनाव संपन्न होते के साथ ही मंगलवार की रात वोटों की गिनती करा ली गयी. जमुआ गांव निवासी शिक्षक विनय सिंह की पत्नी विनीता देवी पुनः तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुई. विनीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व मुखिया रहीं नीलम देवी को 109 मतों से पराजित किया. निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मतगणना में विनीता देवी को 926 मत मिले, जबकि नीलम देवी को 817 मत मिले. तीसरे प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद सिंह को मात्र 42 मतों से संतोष करना पड़ा. बीडीओ ने बताया कि 3235 मतदाताओ में से 1950 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें से 165 मत रद्द करार दिया गया. मतगणना के दौरान सीओ चंद्रप्रकाश के साथ अंबा व कुटुंबा थाने की पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. काउटिंग के दौरान विनीता की जीत की घोषणा होते के साथ हीं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

समर्थकों ने पुष्प माला पहनकर खुशियों का किया इजहार

महाराजगंज पंचायत में 16 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में लाया गया.इसके बाद तकरीबन छह बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू करायी गयी, जो रात 10:30 बजे तक चली. परिणाम घोषित होने के बाद आरइओ द्वारा विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि कोटिवार सदस्य पद पर विजयी हुए व निर्विरोध सदस्यों को प्रमाण पत्र अगले दिन दिया जायेगा.

किसानों की अपेक्षाओं पर खास उतरने के लिए हूं संकल्पित

जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि महाराजगंज पंचायत के किसानों की जीत है. कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में भी पंचायतवासियों और कार्यकर्ताओं ने उन पर विश्वास बनाए रखा. उन्होंने कहा कि किसानों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं. किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. उन्हें जरूरत के अनुसार उर्वरक से लेकर पैक्स स्तर की सभी सुविधा मुहैया कराई जायेगी. किसानों की तरक्की से ही परिवार, समाज व राज्य की तरक्की होगी. विदित हो कि विनीता देवी के पति शिक्षक विनय कुमार सिंह यूट्यूबर रंजीत पासवान हत्याकांड मामले में लंबे समय से फरार बताए जा रहे हैं. इस बीच मतदाताओं ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष चुनकर स्पष्ट जनादेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है