चोरी के ट्रक के साथ सिंहभूम से शातिर गिरफ्तार

पांच नवंबर की रात सड़सा से चोरी हुई थी ट्रक

By SUDHIR KUMAR SINGH | November 12, 2025 7:17 PM

पांच नवंबर की रात सड़सा से चोरी हुई थी ट्रक प्रतिनिधि, कुटुंबा. रिसियप थाना की पुलिस ने झारखंड के जमशेरपुर स्थित मुखिया डांगा पूर्वी सिंहभूम से एक ट्रक बरामद किया है. इस क्रम में पुलिस ने एक शातिर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर राजेश शर्मा गिरिडीह जिले के देवपुर थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर गांव निवासी राजेश शर्मा पुत्र बताया जाता है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने की है. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर की रात इसी थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के समीप एनएच 139 के किनारे से एक ट्रक को अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया था. इस मामले में गांव निवासी बसंत कुमार सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में छह नवंबर को कांड संख्या 125/25 दर्ज कर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गयी थी. इसी क्रम में एसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिंहभूम से ट्रक बरामद कर चोर को दबोच लिया गया है. इसके बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है. क्या कहते हैं थानेदार इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक चोरी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, छोटे-बड़े वाहनों की चोरी होने से मालिकों में दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है