कामा बिगहा मोड़ पर अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया

By SUJIT KUMAR | November 26, 2025 4:30 PM

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया औरंगाबाद ग्रामीण. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शहर के कामा बिगहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. हालांकि, संवाद प्रेषण तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. इधर, घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा, ताकि पहचान की जा सके. अगर परिजन सामने आते हैं, तो शव उन्हें सौंप दिया जायेगा. पहचान नहीं होने की स्थिति में सरकारी प्रावधान के अनुसार पुलिस अंतिम संस्कार करायेगी. उन्होंने बताया कि युवक कौन था. वह कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और मृतक की पहचान हो सके. लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. अनियंत्रित वाहनों पर नकेल कसने की जरूरत है. अगर वाहन नियंत्रित रहती, तो युवक का सिर धड़ से अलग नहीं होता. लोजपा नेता रॉकी राज ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग स्तब्ध रह गये. काफी देर तक शव सड़क पर भी पड़ा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है