आरएनपी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक पहलू है

By SUJIT KUMAR | November 21, 2025 6:23 PM

अंबा. फार्मेसी वीक 2025 के तहत अंबा के एरका कॉलोनी स्थित दशरथ प्रसाद-रामनंदन पांडेय कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पिछले एक सप्ताह से लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को प्रतिभागी बच्चों के बीच वॉलीबॉल, लेमन स्पून रेस, क्विज व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कॉलेज के सचिव शंभूनाथ पांडेय ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. विभिन्न गतिविधि में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक पहलू है, जिससे छात्र का मानसिक तथा शारीरिक विकास होता है. प्राचार्य ने बताया कि फार्मेसी प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी गंगा नारायणी, रिया कुमारी, रुचि श्रीवास्तव व निशा कुमारी प्रथम स्थान पर रहे. वहीं फार्मेसी प्रथम वर्ष के ही छात्र रौशन कुमार, तेजस्वी, शुभम व चंदन द्वितीय स्थान पर तथा ऋषि, निखिल, रंजन, कुमार पल्लव व तनुज तृतीय स्थान पर रहे. इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में फार्मेसी प्रथम वर्ष का छात्र आलोक कुमार, गंगा नारायणी व स्वीटी कुमारी क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. इस मौके पर नर्सिंग की प्राचार्य रंजू यादव, एचआर पूजा सिंह, हरिवासर, राजदीप, दीपक कुमार, किरण साहनी, शालू ओझा, अभय आदि थे.

बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग वॉलीबॉल प्रतियोगिता

कार्यक्रम के दौरान बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिका वर्ग में निशा, रूपम, सीमा, किरण, सुमी, चांदनी व शोमी ने बाजी मारी. वहीं बालक वर्ग में रौशन, चंदन, शुभम, संतोष, तेजस्वी, विकास ने बाजी मार दी. लेमन स्पून रेस बालिका वर्ग में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा रूपम कुमारी पहले स्थान पर रही. इसी तरह फार्मेसी की छात्रा अंजना व निशा कुमारी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में फार्मेसी प्रथम वर्ष का छात्र चंदन कुमार, रौशन कुमार व निखिल कुमार क्रमशः पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है