बेमौसम बारिश से सड़क कीचड़मय, चलना मुश्किल

AURANGABAD NEWS.मौसम में बदलाव होने से जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है. लगातार चार दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया है.

By SUJIT KUMAR | November 1, 2025 3:54 PM

प्रतिनिधि, हसपुरा. मौसम में बदलाव होने से जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है. लगातार चार दिनों से रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिससे सड़क पर कीचड़ हो गया है. ऐसे में सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. हसपुरा बाजार के पुरानी थाना रोड, कनाप रोड, नरसन रोड, चौराही रोड, मेन बाजार, सिनेमा हॉल रोड, हाइस्कूल रोड सहित सभी जगहों पर बारिश के पानी से सड़क कीचड़मय हो गया है. इधर, बारिश होने और तापमान में गिरावट से ठंड का भी अहसास होने लगा है. वहीं, किसान बताते हैं कि बारिश से धान की फसल को नुकसान होगा. मनपुरा गांव के किसान रविंद्र सिंह, नवल सिंह, अनुज सिंह, सोनहथु के सत्येंद्र सिंह, डिंडिर के सनातन शर्मा और बिंदेश्वर राम ने बताया कि सुपर धान को बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है. किसान की माली हालत पहले से ही खराब रहती है. वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की हालत और खराब कर दी है. किसानों ने आपदा प्रबंधन विभाग से आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है