खादी के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं : विधायक

25 लोगों को तीन महीने तक दिया जायेगा प्रशिक्षण

By SUDHIR KUMAR SINGH | December 8, 2025 5:59 PM

औरंगाबाद शहर. नवीनगर की सोनौरा पंचायत के नवाडीह गांव में बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा संचालित समर्पण खादी ग्राम उद्योग संस्थान में तीन महीना चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक डब्लू सिंह, डॉ आयुषी सिंह तोमर और जिला खादी पदाधिकारी रवि शंकर ने किया. समर्पण खादी ग्राम उद्योग के सचिव शत्रुध्न कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि इसमें 25 चयनित लोगों को तीन महीने तक खादी और कपड़ा सिलने की बारीकियों को बताया जायेगा. उन्हें हुनरमंद बनाया जायेगा, ताकि वे रोजगार से जुड़ सकें. नवीनगर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि खादी के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार की नीतीश सरकार सहयोग कर रही है. एनडीए सरकार ने एक करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इसके तहत इन लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि लोग प्रशिक्षित होकर अपना रोजगार कर सकें. सरकार आसानी से ऋण भी मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि आज कपड़ा उद्योग भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत का बना कपड़ा विदेशों तक जा रहा है. लोगों में कपड़ा के प्रति रुचि बढ़ी है. काफी तेजी से और वृहद पैमाने पर कपड़ा उद्योग बढ़ रहा है. इस उद्योग से जुड़कर लोगों को रोजगार करना चाहिए. विधायक ने समर्पण खादी संस्थान के सचिव शत्रुध्न सिंह मुन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में लगातार लोगों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया जाता रहा है और साथ ही स्थानीय स्तर पर भी रोजगार मुहैया करायी जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के प्रशिक्षण से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है और रोजगार से भी जुड़ रहे हैं. पूर्व विधायक डब्ल्यू सिंह ने भी इस प्रशिक्षण सराहना की. संचालन करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के लिए जाने जाते हैं. युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वाले की दिशा में काम कर रहे हैं. बिहार की एनडीए सरकार एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखी है. कार्यक्रम में पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अनीता सिंह, सोनौरा मुखिया रंजीत राम, पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह, परवल सिंह, अशोक पांडेय, युगल किशोर सिंह, मनीष सिंह, सुजीत गुप्ता, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है