प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत रिसियप में कार्यक्रम आज, सभी विभागों का लगाया जायेगा स्टॉल
जनकल्याणकारी योजना के लिए जाएंगे आवेदन
जनकल्याणकारी योजना के लिए जाएंगे आवेदन अंबा. सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शी लाने एवं योजना का सही रूप से क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बेहतर पहल की जा रही है. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने पत्र जारी कर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पंचायत में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी की पहल से योजनाओं की क्रियान्वयन में पारदर्शिता आने व जनकल्याणकारी योजना का लाभ सीधे जरूरतमंदों को मिलने की उम्मीद जगी है. इस अभियान के तहत कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन रिसियप आज शुक्रवार को कार्यक्रम निर्धारित है. डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी समेत सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा क्रियान्वित किया जा रहे योजना से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है. इस दौरान जरूरतमंद जनकल्याणकारी योजनाओं का हेतु अपना आवेदन भी देंगे. आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए संबंधित विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर कंप्यूटर सेट के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे तथा आवेदन आते ही उसे ऑनलाइन करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तरह के पेंशन योजना, बैंकिंग, मनरेगा, राशन कार्ड, सात निश्चय योजना पार्ट 2, स्वास्थ्य शिविर, बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आइसीडीएस शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा. इसके साथ ही जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा हेतु भी कार्रवाई की जायेगी. डीएम के इस पल से लोगों को सहूलियत होने की उम्मीद है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ प्रियांशु बस ने सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. इसके साथ ही पंचायत सचिव को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
