अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पिता-पुत्र जख्मी

शादी समारोह से लौटने के क्रम में एनएच 139 पथ स्थित दोस्ताना होटल की समीप घटी घटना

By SUJIT KUMAR | April 26, 2025 6:42 PM

शादी समारोह से लौटने के क्रम में एनएच 139 पथ स्थित दोस्ताना होटल की समीप घटी घटना अंबा. औरंगाबाद-हरिहरगंज 139पथ पर तेज रफ्तार से गुजरी रही एक अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर से टकरा गयी. घटना शुक्रवार की सुबह अंबा थाना क्षेत्र के दोस्ताना होटल के समीप हुई है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की पहचान दाउदनगर के तरार गांव निवासी 55 वर्षीय मोती साव तथा उनके पुत्र 24 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गयी. बाइक खुद से चंदन चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संयोग सही था कि बड़ी हादसा टल गयी. अन्यथा बाइक सवार दोनों की मौत हो सकती थी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा भिजवाया. हालांकि, ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती कर दुर्घटना में घायल पिता-पुत्र का इलाज किया जा रहा है. इलाज के दौरान घायल चंदन ने बताया कि वह अपने पिता को लेकर बड़े भाई के साला की शादी समारोह में शामिल होने झारखंड के बरवाडीह गांव गया था. लौटने के दौरान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ट्रैक्टर मोड़ दिया. इस वजह से बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गयी. इधर, घटना के बाद वाहन चालक मौके का लाभ उठाकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अंबा थाने की पुलिस को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष राजा कुमार ने बताया कि घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उक्त ट्रैक्टर और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक किसी व्यक्ति ने लिखित रूप से जानकारी नहीं दी है. आवेदन प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन बना है. उक्त पथ पर अक्सर सड़क दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है