दो धंधेबाज धराये, शराब के साथ उपकरण जब्त

दो धंधेबाज धराये, शराब के साथ उपकरण जब्त

By SUJIT KUMAR | October 17, 2025 6:00 PM

गोह. देवकुंड थाना क्षेत्र के त्रिसंकट मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों के साथ शराब बनाने वाला उपकरण जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपितों में हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर गांव निवासी स्व लंगई राजवंशी के पुत्र सुपत राजवंशी और संजय रजक के पुत्र मुकेश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लीटर देसी महुआ शराब, 20 लीटर जावा महुआ, गैस सिलेंडर, एक छोटा गैस चूल्हा, एल्युमिनियम के तीन तसले और एक बाइक जब्त की है. पुलिस का कहना है कि शराब का धंधा लंबे समय किया जा रहा था. देवकुंड थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है