वीर कुंवर सिंह नगर में भिड़े दो पक्ष, महिला समेत कई घायल

वीर कुंवर सिंह नगर में भिड़े दो पक्ष, महिला समेत कई घायल

By SUJIT KUMAR | November 23, 2025 6:06 PM

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित वीर कुंवर सिंह नगर न्यू एरिया मुहल्ले में तीन मंजिला मकान के नीचे साइकिल व बाइक लगाने को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है. जानकारी मिली कि मारपीट के दौरान लाठी-डंडे का भरपूर उपयोग हुआ. एक महिला को भी पीटकर घायल कर दिया गया है. शोरगुल की आवाज सुनकर जब मुहल्ले के लोग जुटे, तो हमला करने वाले लोग फरार हो गये. कुछ देर बाद सूचना पर नगर थाना की पुलिस भी पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सभी लोग फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. इस घटना में राकेश सिंह नामक व्यक्ति की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रेफर किया है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है. फिलहाल, सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जायेगा. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है