बाइक से गिरकर दो घायल

बाइक से गिरकर दो घायल

By SUJIT KUMAR | November 12, 2025 4:39 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के करमा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शहर के वार्ड नंबर एक स्थिति मिश्र बिगहा निवासी रवींद्र कुमार और अनुज कुमार शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से बाजार करने जा रहे थे. इसी दौरान करमा मोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों उपचार किया. इधर, घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है