विवाद सलटाने के लिए बैठी पंचायत में ही भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन जख्मी

शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी संजय यादव ने बताया कि गोतिया का 1987 में जमीन का बंटवारा हो चुका था

औरंगाबाद ग्रामीण. गोह प्रखंड के मीरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर आयोजित पंचायत में ही मारपीट हो गयी़ मारपीट में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दूसरे पक्ष के लोगों ने पंचायत के दौरान सरपंच व उपस्थित लोगों की भी जमकर पिटाई कर दी. घायलों में उक्त गांव निवासी अजय यादव, संजय यादव, रंजीत यादव, मनोज यादव, हीरा यादव, सुमित्रा देवी सहित अन्य शामिल है. पता चला कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं, जिनका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया गया. शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी संजय यादव ने बताया कि गोतिया का 1987 में जमीन का बंटवारा हो चुका था. उसके बाद से सभी लोग अपने-अपने हिस्से की जमीन पर खेती कर रहे थे. कुछ वर्ष पहले पटीदार द्वारा फ्रंट वाली जमीन की मांग की जाने लगी. इसको लेकर पहले भी कई बार मारपीट हुई थी. मामले को लेकर कई बार समझौता भी हुआ. दो दिन पहले उक्त लोगों द्वारा बिना किसी से पूछे फ्रंट वाली जमीन पर कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जाने लगा. मकान निर्माण की सूचना मिली तो उक्त जगह पर जाकर निर्माण को रुकवा दिया गया. इसके बाद बहसबाजी भी हुई. हालांकि, मामले को शांत कराया गया और पंचायत बैठाने की बात हुई. गुरुवार को गांव में ही सरपंच और ग्रामीणों के साथ पंचायत बुलाई गयी. सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. जब सरपंच द्वारा अंतिम फैसले को सुनाया जाने लगा तो उक्त लोगों ने एक नहीं सुनी. जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो उनलोगों के साथ भी अशब्द भाषा का प्रयोग किया. विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जब सरपंच व ग्रामीणों ने विरोध किया, तो उनलोगों पर भी ईंट पत्थर फेंककर हमला किया. हालांकि, उनलोगों को चोट नहीं आयी. घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी गोह पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टर ने कुछ लोगों को स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल संजय, अजय व रंजीत सदर अस्पताल में ही इलाजरत हैं. गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मीरपुर गांव में पंचायत के दौरान मारपीट की घटना हुई है. मामले में जख्मी पक्ष द्वारा आवेदन भी प्राप्त हुआ है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान जारी है. वैसे उन्होंने पंचायत के दौरान सरपंच व ग्रामीणों पर हमले की बातों को इंकार किया है. कहा कि पंचायत के दौरान पक्षकारों के बीच ही मारपीट हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >