माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट में दो अपराधी धराये

एसआइटी ने रफीगंज में की कार्रवाई, लूट के 80 हजार रुपये बरामद

By SUJIT KUMAR | November 5, 2025 6:40 PM

एसआइटी ने रफीगंज में की कार्रवाई, लूट के 80 हजार रुपये बरामद प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. रफीगंज थाना क्षेत्र के ढोसिला गांव के समीप माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूटपाट किये जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लूट के 80 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं. पुलिस कार्यालय के अनुसार, 31 अक्तूबर 2025 को रफीगंज थाना क्षेत्र के ढोसिला गांव के समीप चैतन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट ली थी. इस संदर्भ में एक नवंबर को रफीगंज थाना में कांड संख्या-455/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देख पुलिस अधीक्षक अंब्रीष राहुल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर कांड में संलिप्त आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. इसी क्रम में चार नवंबर को निरंजन कुमार नामक व्यक्ति को रफीगंज बाजार और प्रिंस कुमार को माली थाना क्षेत्र के चरण गांव से गिरफ्तार किया गया. प्रिंस कुमार के घर से 70 हजार व निरंजन कुमार के घर से 10 हजार रुपये बरामद किया गया है. बरामद पैसों को विधिवत जब्त कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपितों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं प्रिंस कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह चैतन्य माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था, तभी उसकी दोस्ती निरंजन कुमार से हो गयी. उसकी लड़ाई कंपनी के मैनेजर से होने के कारण वह चैतन्य माइको फाइनेंस कंपनी में काम करना छोड़ दिया. इस कारण उसे पैसे की कमी होने लगी. दो बाइकें बरामद निरंजन कुमार ने बताया कि कंपनी के फील्ड ऑफिसर पैसा कलेक्शन करने अकेले जाते हैं, जिन्हें हमलोग लूट सकते हैं. तत्पश्चात, उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया. यह भी बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वैसे घटना में उपयोग दो बाइकों भी बरामद किया गया है. प्रिंस कुमार व निरंजन कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है. अंबा थाना में दो, कुटुंबा थाना में एक, मुफस्सिल थाना में एक और रफीगंज थाना में एक मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है