हसपुरा में दो क्लिनिक सील
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड मुख्यालय में संचालित कई क्लिनिकों में छापेमारी की
हसपुरा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड मुख्यालय में संचालित कई क्लिनिकों में छापेमारी की. कनाप रोड स्थित आस्था अस्पताल और डॉ रंजीत कुमार के क्लिनिक की जांच की गयी. गठित टीम में शामिल डॉ सुरेंद्र कुमार के अलावा हसपुरा सीओ कौशल्या कुमारी, हेल्थ मैनेजर हेमंत राजन, एलओ रवि रंजन, केपी वर्मा ने निजी क्लिनिकों की जांच की. सीएस प्रतिनिधि डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आस्था अस्पताल में भर्ती तीन मरीज को देखा गया. उन्होंने बताया की तीनों मरीज किसी तरह की इलाज संबंधित बात करने से इनकार कर गये. जांच के समय अस्पताल में एक भी कर्मी नहीं पाये गये. तीनों मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और आस्था अस्पताल को सिल कर दिया गया. वही, डॉ रंजीत कुमार की क्लिनिक को बंद कर आगे की कारवाई में टीम जुट गयी है. इससे पहले हसपुरा बाजार के गायत्री अल्ट्रासाउंड के अलावा कई निजी क्लिनिकों की जांच की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
