सड़सा से चोरी ट्रक झारखंड के जमशेदपुर से बरामद
वाहन चोर हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
वाहन चोर हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, कुटुंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव से चोरी गये ट्रक को झारखंड के जमशेदपुर शहर से बरामद कर लिया गया है. उक्त कार्रवाई थानाध्यक्ष संजीत राम ने रविवार की रात में की है. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक डिहरी ऑन-सोन के किसी व्यवसायी का है. गाड़ी का मालिक औरंगाबाद शहर में रहता है. बीते बुधवार पांच नवंबर की रात्रि चालक सड़सा गांव निवासी बसंत कुमार सिंह गांव के समीप सड़क पर ट्रक खड़ा कर घर चला गया था. अगले दिन सुबह जब लोडिंग के लिए ट्रक के पास पहुंचा, तो गाड़ी नहीं थी. उन्होने बताया कि मामले में चालक के लिखित आवेदन के आलोक में कांड संख्या 125/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी थी. पुलिस ने 72 घंटे के अंदर चोरी गये ट्रक को कब्जे में कर लिया है. इसके साथ ही संदिग्ध चोर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन चोर गिरोह का खुलासा करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
