गैमन पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत
AURANGABAD NEWS.राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 बारुण थाना क्षेत्र के गैमन पुल पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने 28 वर्षीय युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात की है.
राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 बारुण थाना क्षेत्र की घटना प्रतिनिधि, बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 बारुण थाना क्षेत्र के गैमन पुल पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने 28 वर्षीय युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात की है. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के ही मस्तूल बारुण गांव निवासी पुरुषोत्तम पांडेय के पुत्र अमित पांडेय के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार अमित पांडेय शुक्रवार की रात किसी काम से गेमन पुल की ओर पैदल ही जा रहा था. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया. ट्रक की चपेट में आते ही अमित गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. हालांकि पास में रहे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेफर होने के चंद मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन चीत्कार उठे. काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा. कुछ लोगों ने बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाकर शांत कराया. वहीं कुछ लोगों की सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और घटना की छानबीन की. उन्होंने बताया कि परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. ट्रक चालक की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
