दुर्घटना में मारे गये सिपाही के पार्थिव शरीर को दी गयी श्रद्धांजलि, जवानों ने किया याद
पुलिस केंद्र में अधिकारियों के साथ जवानों ने दी सलामी, औरंगाबाद के सिपाही की रोहतास में दुर्घटना के दौरान हुई थी मौत
औरंगाबाद नगर. 15वीं बैच के कांस्टेबल महेंद्र पासवान के पार्थिव शरीर को औरंगाबाद पुलिस केंद्र में श्रद्धांजलि दी गयी. पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया. महेंद्र पासवान औरंगाबाद में कार्यरत थे. वैसे वह रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के देव मार्केडेय गांव के रहने वाले थे. जानकारी मिली कि सितंबर माह में ही स्थानांतरण के बाद उन्हें औरंगाबाद में पदस्थापित किया गया था. ज्ञात हो कि रविवार को रोहतास जिले के राजपुर-डेहरी रोड में ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 37 वर्षीय सिपाही महेंद्र पासवान की मौत हो गयी थी. सासाराम में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही महेंद्र पासवान अपने गांव से बाइक पर सवार होकर डेहरी की ओर जा रहे थे. बीपीजेपी महिला कॉलेज गेट के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया,जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कुछ लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. औरंगाबाद के पुलिस जवानों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. इधर पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को औरंगाबाद पुलिस केंद्र लाया गया, जहां श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने परिवार के प्रति संवेदना जतायी. जवानों ने उनके साथ गुजारे पल को याद किया. वैसे जिस वक्त पार्थिव शरीर को सलामी दी जा रही थी उस वक्त पुलिस जवान भावुक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
