जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

By SUJIT KUMAR | December 12, 2025 4:49 PM

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह इंटर विद्यालय में वीएसएस के जिलास्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. मुख्य मास्टर प्रशिक्षक डॉ शशिभूषण कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल वाले विद्यालय में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आदि की वजह से शेष दो दिनों का प्रशिक्षण 16 व 17 दिसंबर को होगा. प्रशिक्षण का शुभारंभ समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश आर्यन, उमेश कुमार व मास्टर प्रशिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीपीओ ने कहा कि सभी लोग प्रशिक्षण में बताये जाने वाले बिंदुओं को अच्छी तरह से आत्मसात करेंगे. संबोधन के बाद चेतना सत्र का संचालन प्रतिभागियों की ओर से प्रार्थना के साथ किया गया. तदुपरांत सभी प्रतिभागियों की निबंधन पंजी पर निबंधन किया गया और उनके बीच नोट बुक किट का वितरण किया गया. सभी प्रतिभागियों का प्री- टेस्ट लिया गया. मास्टर ट्रेनर ने एनइपी 2020 व एनसीएफ पर विस्तार से वर्णन कर विचारों का आदान-प्रदान किया. कहा कि पहले शिक्षा-दीक्षा गुरुकुल में दी जाती थी, जिसमें शिष्य किसी वृक्ष के नीचे फर्श पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते थे. अब चहारदीवारी के अंदर अवस्थित विद्यालयों में दी जाती है और बच्चे बेंच पर बैठकर विद्या ग्रहण करते हैं. विद्यालय में पारदर्शी कार्य के सफल संचालन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति का चयन तीन वर्षों के लिए किया जाता है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित अधिकतम कुल 17 सदस्य होते हैं. विद्यालय शिक्षा समिति के कार्यों, दायित्वों व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ शशि भूषण कुमार सिंह, दिव्य रेशमी, अरविंद कुमार, सूर्यकांति कुमारी ने भूमिका निभायी. प्रतिभागी शिक्षक के रूप में राजकुमार प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार पाठक, सुदामा कुमार नैयाज अहमद, परशुराम कुमार सिंह, इंदु कुमारी, अभय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, राजीव नयन कुमार, संजीव कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार प्रजापति, तारा कुमारी, ज्योत्सना मिश्रा, विद्या सिंह व अभय कुमार समेत 90 शिक्षक व उत्प्रेरक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है