ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, एक यात्री की मौत, बाल-बाल बचा चालक
AURANGABAD NEWS.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद बिगहा और हेतमपुर के बीच मुख्य सड़क पर औरंगाबाद की ओर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हालांकि चालक की जान बाल-बाल बच गयी.
वाहिद बिगहा के पास हुई घटना, झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर का रहने वाला था मृतक फोटो नंबर-9-सड़क से अनियंत्रित होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाहिद बिगहा और हेतमपुर के बीच मुख्य सड़क पर औरंगाबाद की ओर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हालांकि चालक की जान बाल-बाल बच गयी. घटना रविवार की दोपहर एक बजे के करीब की है. मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के विश्रामपुर थाना अंतर्गत घरटिया गांव निवासी राधा राम के पुत्र सुनील राम के रूप में हुई है. पता चला कि ट्रैक्टर किसी रौशन सिंह नामक व्यक्ति का है. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर कोई और व्यक्ति चला रहा था और ट्रैक्टर को सर्विसिंग कराने के लिए औरंगाबाद ले जा रहा था. इंजन पर चालक के बगल में ही सुनील राम बैठा हुआ था. इस दौरान वाहिद बिगहा कब्रिस्तान के समीप अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. जिससे इंजन से दबकर सुनील राम की मौत हो गयी. चर्चा यह है कि ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में ले जाया जा रहा था, सामने से अचानक जानवर आ गया, जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ. इधर, घटना की सूचना पर ओरा पंचायत के पूर्व मुखिया व जिला पार्षद अनिल यादव पहुंचे और पूरी घटना से अवगत हुए. जिला पार्षद ने बताया कि घटना बेहद दुखद है. सुनील हेतमपुर गांव में आया हुआ था. शायद वह मजदूरी करता था. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
