औरंगाबाद में ओवरलोड सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौत

बाल-बाल बची चालक की जान, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

By SUJIT KUMAR | December 11, 2025 6:11 PM

बाल-बाल बची चालक की जान, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया औरंगाबाद/रफीगंज. औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुल के समीप ओवरलोड सरिया लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर सवार एक 40 वर्षीय मजदूर की दबकर मौत हो गयी. घटना इतनी भयावह थी कि ट्रैक्टर करीब आठ फुट गहरी खाई में गिर गया. मृतक की पहचान पचरिया गांव निवासी राजबली यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में की गयी है. हालांकि, घटना के दौरान चालक की जान बाल-बाल बची है. ट्रैक्टर से किसी तरह कूदकर किसी तरह उसने अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, कजपा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य के दौरान बचे हुए सरिया को ट्रैक्टर पर लादकर तेमुड़ा गांव भेजा जा रहा था. तेमुड़ा में भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा रहा है. सरिया ले जाने के दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया. स्थानीय लोगों की माने तो ट्रैक्टर पर सरिया का अत्यधिक भार था, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ गया. वैसे घटना के तुरंत बाद आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल धर्मेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे और शव देख चीत्कार उठे. रोते-बिलखते परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों की माने तो मृतक धर्मेंद्र यादव का परिवार अत्यंत गरीब है. मृतक के भतीजा छोटू ने बताया कि उसके चाचा धर्मेंद्र मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. चार छोटे-छोटे बच्चे की जिम्मेवारी उनके ही उपर थी. ज्ञात हो कि चार दिन पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था,जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी थी. यानी पांच दिन के भीतर इस तरह की दूसरी घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है