ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा, चालक सहित दो घायल

AURANGABAD NEWS.राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. जिससे ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये.

By SUJIT KUMAR | December 27, 2025 4:36 PM

फोटो नंबर-4-सिंदुरिया नहर में गिर ट्रैक्टर व पास में लगी भीड़ . प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. जिससे ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित दो लोग घायल हो गये. हालांकि दोनों घायल कहा के थे और कहा जा रहे थे यह स्पष्ट नहीं हो सका है. कुछ लोगों के सहयोग से घायलों का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर पर मुर्गी की लाही लदी हुई थी. उसे किसी मुर्गा फार्म से उठाकर झारखंड के किसी जगह पर बिक्री के लिए भेजा जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही ट्रैक्टर सिंदुरिया मोड़ के समीप पहुंचा, अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया. पता चला कि ट्रैक्टर पर सवार चालक व अन्य लोग गिरने से पहले ही कूद गये, जिससे वे घायल हो गये. इधर, कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है