बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की ली शपथ

AURANGABAD NEWS.रफीगंज प्रखंड के राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय काजीचक और हाइस्कूल करमा में सोमवार को दीप ज्योति कल्याण संस्थान के बैनर तले बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SUJIT KUMAR | December 1, 2025 7:43 PM

फोटो नंबर-19-शपथ लेते शिक्षक व छात्राएं प्रतिनिधि, रफीगंज . रफीगंज प्रखंड के राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय काजीचक और हाइस्कूल करमा में सोमवार को दीप ज्योति कल्याण संस्थान के बैनर तले बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य और महत्व के बारे में बताया गया.संस्थान की सोशल वर्कर सरिता कुमारी ने बताया कि वे 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान चला रहे हैं, जिसका उद्देश्य बाल विवाह को उखाड़ फेंकना है. इस अभियान के तहत स्कूलों, धार्मिक स्थलों, विवाह में सेवाएं देने वाले पेशेवर सेवा प्रदाताओं और पंचायतों व नगरपालिका वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जिज्ञासा कुमारी ने कहा कि यह 100 दिवसीय गहन अभियान देश की दिशा बदलने वाला साबित होगा और हमें प्रधानमंत्री के विकसित भारत के लक्ष्य के करीब लायेगा. बताया कि उन्होंने पिछले एक वर्ष में 300 बाल विवाह रुकवाये हैं और इस अभियान को और गति व मजबूती देने के लिए सरकार की घोषणा का स्वागत करते हैं. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. शपथ में कहा गया कि वे बाल विवाह को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके खिलाफ जागरूक करेंगे.इस अभियान में प्रधानाध्यापक मो शमशाद आलम, रिजवाना खातून, हाइस्कूल करमा के प्रधानाध्यापक जितेंद्र यादव व सभी सहायक शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है