आज औरंगाबाद नगर पर्षद क्षेत्र में सभी स्कूल-कोचिंग रहेंगे बंद
AURANGABAD NEWS. जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी. मतगणना को लेकर औरंगाबाद नगर पर्षद क्षेत्र में सभी निजी व सरकारी स्कूल व कोचिंग को बंद कर दिया है.
औरंगाबाद शहर.
जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी. मतगणना को लेकर औरंगाबाद नगर पर्षद क्षेत्र में सभी निजी व सरकारी स्कूल व कोचिंग को बंद कर दिया है. इसको लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने निर्देश जारी कर दिया है. इसमें प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल है. जिलाधिकारी ने कहा है कि जिला मुख्यालय स्थित सिन्हा कॉलेज में मतगणना स्थल बनाया गया है. मतगणना अवधि में संभावित भीड़ व औरंगाबाद मुख्यालय के अन्य मार्गों पर राजनीतिक दलों के वाहनों के दबाव के कारण विद्यालय आने-जाने में बच्चों को काफी कठिनाई होगी. इसे देखते हुए औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में जिली व सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
