औरंगाबाद नगर.
औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में ग्वारदहा पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई 47वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी, जिसमें स्थानीय पुलिस भी शामिल रही. सहायक कमांडेंट ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पहाड़ी से तीन किलो वजन की आइइडी बरामद की गयी, जिसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया. इसके साथ ही भारी मात्रा में एम्यूनिशन और खोखा भी कब्जे में लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
