कुटुंबा में चोरी मामले में संलिप्त तीन अपराधी गिरफ्तार

लाखो रुपये का सोने, चांदी के आभूषण के साथ एक धराया

By SUJIT KUMAR | October 10, 2025 7:01 PM

लाखो रुपये का सोने, चांदी के आभूषण के साथ एक धराया

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना का अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस सख्त दिख रही है. चोरी की घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग 15 दिनों के अंदर पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर घटना का अंजाम देने वाले तीन अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें नवीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गोधन मुसहर उर्फ अक्षय मुसहर, उक्त गांव के ही मनोज मुसहर उर्फ डिंगल मुसहर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी अनिल मुसहर शामिल है. पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर बिशुनपुर गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के सामने झोपड़ी से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किये गये है. थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के खपिया गांव में राकेश कुमार के घर चोरी की घटना हुई थी. मामले में गृहस्वामी ने पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध थाना कांड संख्या 132/25 दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई थी. इस क्रम में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया. इसके साथ ही तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुटुंबा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के क्रम में उनके निशानदेही पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के समीप झोपड़ी से दो सोने का झुमका, दो जोड़ा चांदी का पायल तथा एक चांदी का झुमका बरामद किया गया है.

बोतल चुनने व भीख मांगने का करते थे काम

पुलिस अधीक्षक के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त होने अपना अपराध स्वीकार किया है. पूछताछ के क्रम में पुलिस से बताया कि वे सभी बोतल चुनने एवं भीख मांगने का काम करते हैं. गांव में बोतल चुनने के क्रम में रैकी करते हुए अंतिम घर को चिन्हित कर हुए उनके द्वारा निशाना बनाया जाता है.

पहले भी एक अभियुक्त की हुई थी गिरफ्तारी

20 सितंबर को घटना का अंजाम दिया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गयी थी. इस क्रम में घटना के चार दिन बाद ही 25 सितंबर की रात पुलिस ने नवीनगर गांव निवासी धनंजय मुसहर को गिरफ्तार किया था. उसके पास से चोरी की 35 ग्राम सोना व 250 ग्राम चांदी का आभूषण बरामद हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना का अंजाम देने वाले का पर्दाफाश किया गया है. गिरोह में शामिल के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है