चोरों ने कई घरों को बनाया निशाना, लाखों के जवर व नकद उड़ाये

शहर के जसोइया मोड़ स्थित वार्ड नंबर-एक के कन्हाई बिगहा मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By SUJIT KUMAR | October 3, 2025 6:16 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के जसोइया मोड़ स्थित वार्ड नंबर-एक के कन्हाई बिगहा मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया तथा मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसा. चोरों ने तीन लाख रुपये नकदी और 15 लाख रुपये का सोने व चांदी का आभूषण गायब कर दिया. उक्त मकान आजाद समाज पार्टी के रामजन्म राम का है. मकान में रह रहे किरायेदारों के फ्लैट में भी चोरी की घटना हुई. गृहस्वामी को इस बात का पता तब चला जब दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त होने के बाद शुक्रवार को अपने आवास पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बुधवार को अपने पूरे परिवार के साथ दशहरा मनाने अपने पैतृक गांव ईंटहट चले गये थे. उनके मकान में रहने वाले दो किरायेदार भी दशहरा पर्व को लेकर अपने-अपने घर चले गये. शुक्रवार को जब आवास पर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया. जब मकान के अंदर प्रवेश किया तो कई कमरों का भी ताला टूटा हुआ था तथा सामान बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे अलमारी का ताला तोड़ लगभग 15 लाख रुपये का आभूषण और दो लाख नकदी गायब कर दिया. इसके अलावा किरायेदारों के कमरों का भी ताला टूटा हुआ था तथा एक किरायेदार के कमरे में रखा हुआ 50 हजार रुपए नगद तथा अन्य सामान गायब थे. यही नहीं चोरों ने दूसरे किराएदार के कमरे का भी ताला तोड़कर सामान तथा नकदी गायब कर दिया है. इसके साथ ही आसपास के तीन मकानों में भी चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 को दी गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की गयी. गृहस्वामी ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिक दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है