खाद दुकानों में होगी छापेमारी, जमाखोरी व कालाबाजारी पर कसेगा शिकंजा

जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी

By SUDHIR KUMAR SINGH | November 29, 2025 6:02 PM

जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी

औरंगाबाद शहर. जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को अध्यक्ष सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, रफीगंज विधायक प्रमोद सिंह व विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह शामिल हुए. जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रबी मौसम के मुख्य समय में किसानों को उचित मूल्य पर सुगमता पूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. जिला में उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, तस्करी, मुनाफाखोरी को रोकने एवं उर्वरकों के मूल्य नियंत्रण के लिए उर्वरक प्रष्ठिानों पर नियमित छापेमारी की जाये. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उर्वरक संबंधित शिकायतों को निदान करने व किसानों की उर्वरक समस्याओं को दूर करने के लिए जिला कृषि कार्यालय में एक उर्वरक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसका संपर्क नंबर 06186-469430 है, जिसपर किसान शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

खुदरा उर्वरक विक्रेता अपनी दुकान के लगाएं सूचना पट्ट

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खुदरा उर्वरक विक्रेता अपनी-अपनी दुकान के सूचना पट पर उपलब्ध उर्वरक की मात्रा, उर्वरक का मूल्य प्रदर्शित करें तथा जिला उर्वरक नियंत्रण का भी नंबर प्रदर्शित हो. इसकी जिम्मेवारी संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक की होगी. बैठक में उपस्थित विधान पार्षद ने बताया कि जिले का रैक प्वाइंट कई कंपनियों का अभी भी सासाराम में है. इस कारण जिले तक खाद आने में भाड़ा अधिक लग जाता है. डीएम द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अनुग्रह नारायण रोड के स्टेशन मास्टर से मिलकर एक शेड्यूल अंतर्गत कब खाद आना है तथा रैक की उपलब्धता संबंधित बैठक कर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये.

नैनो यूरिया मांग के आधार पर ही किसानों को दिया जाये : विधायक

रफीगंज विधायक ने कहा कि किसानों की खाद के संबंध में कहीं-कहीं कालाबाजारी की शिकायत आती है तो उनका उचित निराकरण किया जाये तथा नैनो यूरिया अपनी मांग के आधार पर ही किसानों को दिया जाये. नैनो यूरिया को किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है. इसपर जिलाधिकारी को ईफको के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि उनके स्तर से जिले में 400 एकड़ में ड्रोन द्वारा प्रत्यक्षण किया जायेगा. विधान पार्षद ने कहा कि खाद का आवंटन करते समय सभी प्रखंडों के उनके मांग के अनुसार ही जिला स्तर से निर्धारित लक्ष्य का उप आवंटन किया जाये. वहीं सदर विधायक ने कहा कि सभी प्रखंडों में एक सूचना पट निर्धारित किया जाये तथा प्रतिदिन उपलब्ध खाद से संबंधित स्टॉक नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाए ताकि किसानों को आसानी से यह पता चल सके कि किस प्रतिष्ठान में कौन सी खाद उपलब्ध है. साथ ही उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि मांग के मुताबिक आपूर्ति शत-प्रतिशत समय पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तर से मांग ली जाये. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता तथा सभी कंपनियों के क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है