ओबरा में यूरिया खाद की नहीं होगी किल्लत : कृषि पदाधिकारी
AURANGABAD NEWS.प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न खाद दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करायी गयी है. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. यह बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने कही.
फोटो नंबर-3- दुकान की जांच करती कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न खाद दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करायी गयी है. किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. यह बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने कही. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में विभिन्न दुकानों पर खाद उपलब्ध कराये गये हैं. उन्होंने मुख्यालय के विभिन्न थोक और खुदरा खाद दुकानों पर पहुंचकर उपलब्धता की जांच की. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराये. किसानों को शांति व्यवस्था के साथ कतार में खड़े कर खाद वितरण करें. उन्होंने स्टॉक पंजी के अलावे अन्य पंजी की जांच करते हुए निर्देश दिया कि किसी तरह की शिकायत वितरण के दौरान न मिले. यदि शिकायत मिलती है तो निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक दुकानों पर वितरण के दौरान कृषि विभाग के कृषि संबंधित व किसान सलाहकार को प्रतिनियुक्ति किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था के साथ उर्वरक किसानों को मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
