हाइस्कूल कुटुंबा में चोरी का प्रयास असफल
सुरक्षा प्रहरी की सजगता से दीवार फांद भाग गये चोर
सुरक्षा प्रहरी की सजगता से दीवार फांद भाग गये चोर प्रतिनिधि, कुटुंबा. विद्यालय के कार्यालय परिचारी व रात्रि प्रहरी की सजगता से राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय कुटुंबा में चोरी का प्रयास असफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात तीन अज्ञात चोरों ने विद्यालय में घुसकर एक कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया, परंतु विद्यालय में मौजूद सुरक्षा प्रहरी ने आवाज लगायी. इस कारण तीनों चहारदीवारी कूद कर भाग निकले. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रामकिशोर ने कुटुंबा थाना की पुलिस को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय आने पर परिचारी ओम कुमार एवं आइसीटी लैब के सुरक्षा प्रहरी संजय कुमार सिंह ने विद्यालय में चोरी करने की कोशिश किये जाने की जानकारी दी. सुरक्षा प्रहरी के अनुसार, रात्रि में तकरीबन तीन बजे तीन लोग विद्यालय परिसर में घुसकर कमरा संख्या तीन का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में आवाज सुनकर विद्यालय में मौजूद दोनों कर्मियों ने आवाज लगायी . सुरक्षा प्रहरी की ओर से आवाज लगाये जाने पर तीनों चोर गाली-गलौज करते चहारदीवारी कूद कर भाग निकले. हालांकि, ताला नहीं टूटने के कारण चोर विद्यालय से सामान चुराने में असफल रहे. प्रधानाध्यापक ने पुलिस से विद्यालय की ओर रात्रि में गश्ती बढ़ाने और मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आरोप में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
