श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज का साप्ताहिक खेल महोत्सव संपन्न

विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों से सजा आनंद मेला का भी हुआ आयोजन, खेल का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : अभय कुमार

By SUJIT KUMAR | December 19, 2025 4:59 PM

विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों से सजा आनंद मेला का भी हुआ आयोजन खेल का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : अभय कुमार औरंगाबाद कार्यालय. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आयोजित साप्ताहिक खेल महोत्सव-2025 का समापन हो गया. 12 दिसंबर को खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ था. साप्ताहिक खेल महोत्सव- 2025 का समापन कॉलेज परिसर में ही किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कॉलेज के डायरेक्टर अभय कुमार सिंह ने कहा कि खेल सबसे पहले शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है. विभिन्न खेलों के माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. खेल के दो प्रमुख पहलू हार और जीत होता हैं. जीत में जितना उल्लास व खुशी होती है, हार से उतना ही सीखने व सुधार करने के लिए मार्ग प्रशस्त होता है. इसमें सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आयोजन के लिए प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस एवं उनकी टीम के प्रति हर्ष जताया. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद्र कुमार यादव ने कहा कि खेल बालक के सर्वांगीण विकास का प्रमुख साधन है. शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं भावात्मक विकास में खेल की अहम भूमिका होती है. इधर, डायरेक्टर अभय कुमार सिंह व प्राचार्य सीजी थॉमस ने विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. वार्षिक खेल महोत्सव में स्टेट कबड्डी के रनर अप रेफरी के रूप में अमन सिन्हा ने सभी गेम का संचालन किया. वार्षिक खेल महोत्सव 2025 में विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें चेस, कैरमबोर्ड, हेयर स्टाइल, कोकोनट डेकोरेशन, मेहंदी कॉम्पिटिशन, सलाद डेकोरेशन, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, बैडमिंटन, स्पून मार्बल रेस, गोला फेंक, जंपिंग बोरा रेस, कबड्डी, खो-खो, बालीवाल, रस्सी खींच, सूई धागा रेस आदि प्रमुख हैं. इन सब के अंत में छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों से सजा आनंद मेला का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे-दही बाड़ा, चाय, कॉफी, पकौड़ा, पानीपुरी, मोमोज, बर्गर, भेल, स्प्राउट्स, आमला का हलवा, ब्रेड स्टिक, पापड़ भेल, लिट्टी-चोखा आदि ग्रुप वाइज बनाकर सर्व किया. इस अवसर असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका कुमारी ने मंच संचालन किया. पंकज कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार, नेहा देवांगन, रूबी, कुंदन कुमार, प्रियरंजन कुमार, अंजुम, निधि, सोनाली, कंचन, आलोक, आदित्य, नैंसी, बब्लू कुमार, रवि कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है