कूड़ा क्लीन टीम ने 104 किलोग्राम प्लास्टिक किया एकत्र, रीसाइकलिंग के लिए भेजा जायेगा

AURANGABAD NEWS.कूड़ा क्लीन टीम की ओर से सोन नदी काली घाट स्थित सूर्यमंदिर परिसर और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान 62.5 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा किया गया.

By SUJIT KUMAR | October 13, 2025 7:30 PM

प्रतिनिधि, दाउदनगर. कूड़ा क्लीन टीम की ओर से सोन नदी काली घाट स्थित सूर्यमंदिर परिसर और उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान 62.5 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा किया गया. बताया गया कि टीम के सदस्यों ने शहर के अलग-अलग स्थानों को चिह्नित कर वहां से प्लास्टिक और प्लास्टिक के बने सामान को इकट्ठा करते हैं. अधिक संख्या में प्लास्टिक इकट्ठा हो जाने के बाद उसे रीसाइकलिंग के लिए भेजा जायेगा. अभी तक कूड़ा क्लीन टीम ने 104 किलोग्राम प्लास्टिक को एकत्रित किया है. बताया गया कि इस टीम में सभी पढ़े-लिखे युवा हैं और इनका मानना है कि जब तक हम लोग सामूहिक प्रयास नहीं करेंगे, तब तक समाज का उत्थान संभव नहीं है. इन लोगों ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाएं. निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा- कचरा फेंके. इस कार्य में चंदन कुमार, अंश पल्लव, धीरज कुमार, प्रदुमन कुमार, मंडल बाबू, धीरज कश्यप, अभिषेक कांस्यकार, हर्षित पल्लव ,आदित्य अग्रवाल, ओंकार, प्रिंस, गोलू ,मोहित, राम कुमार, सोनल सोनी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है