शराब की खेप गुजरने से गांव की हो रही थी बदनामी, मना करने पर माफियाओं ने पीटा

इस मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये

By SUJIT KUMAR | December 2, 2025 6:15 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा टोले महावीर बिगहा गांव से बिक्री के लिए शराब की खेप ले जाने से मना करने पर शराब धंधेबाजों ने कुछ लोगों के साथ मारपीट की. इस मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों उक्त गांव निवासी सुखाड़ी पासवान के पुत्र लवकुश कुमार, कईल पासवान के पुत्र पिंटू कुमार व सुनील पासवान के पुत्र विक्की कुमार शामिल है. घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि पड़ोसी गांव लाल बिगहा के शराब माफियाओं द्वारा महावीर बिगहा गांव के रास्ते से शराब की खेप ले जायी जाती है. ऐसे में महावीर बिगहा गांव की बदनामी हो रही थी. जब गांव में ही शराब की खेप ले जाते समय कुछ लोगों को मना किया गया तो बहसबाजी हुई. हालांकि, उस समय मामले को सुलझा दिया गया था. इसके बाद शराब माफियाओं ने शराब की बिक्री के बाद तीन बाइक पर सवार होकर आठ शराब माफिया पहुंचे और मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिससे लव कुश, पिंटू और विक्की गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची तब तक शराब माफिया मौके से फरार हो गये. हालांकि, भागने के दौरान शराब माफियाओं ने एक बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी, जिसे ग्रामीणों ने जब्त कर पुलिस को सौंप दिया है. इसके बाद सभी लोग मुफस्सिल थाना पहुंचे, जहां की पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. फिलहाल सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों ने लाल बिगहा गांव के पंकज कुमार, गौतम कुमार, भोला कुमार सहित आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, आरोपितों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है