देव के वैश्य समाज ने लड्डू से तौलकर दिया एकजुटता का संदेश

आशीर्वाद लेने सूर्य मंदिर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश चंद्र का हुआ भव्य स्वागत

By SUJIT KUMAR | November 26, 2025 5:21 PM

देव. ओबरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने देव सूर्य मंदिर पहुंचे और भगवान का दर्शन-पूजन किया. मंदिर के पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक, अमित पाठक, कमलाकांत पांडेय ने विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ उनकी पूजा संपन्न करायी. इस क्रम में सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सदस्य लक्ष्मण गुप्ता, योगेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. मंदिर के समीप लाल चौक पर वैश्य समाज द्वारा नवनिर्वाचित ओबरा विधायक प्रकाश चंद्र को तराजू पर बैठाकर लड्डू से तौला गया. इसके बाद बाजार भ्रमण के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.

लक्ष्मण ने सोने व चांदी के उपहार से किया स्वागत

इधर, एक रिसोर्ट में वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में विधायक को सम्मानित किया गया. समाजसेवी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने विधायक को चांदी का मुकुट व इनके पिता मदन प्रसाद गुप्ता ने विधायक को सोने से बना राम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. विधायक डॉ प्रकाश चंद्र ने कहा कि देव के सूर्य मंदिर व ओबरा के मनौरा स्थान के विकास के लिए पर्यटन मंत्री से चर्चा किया हूं. बहुत जल्द पर्यटन मंत्री का आगमन होगा. मै भी भगवान सूर्य का उपासक हूं.भगवान सूर्य की असीम कृपा है.उन्हीं के ऊर्जा से हम आपके बीच प्रकाश की तरह चमक रहे है. देव एवं ओबरा के विकास के लिए ईमानदारी से भूमिका निभायेंगे. इधर, देव से अनुग्रह नारायण स्टेशन तक महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, बसंत गुप्ता, संजय गुप्ता, अनूप गुप्ता, संतोष गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, रामसेवक जायसवाल, नरेश गुप्ता, प्रभु दयाल सोनी, सुबोध गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सुधीर गुप्ता, संतोष शौंडिक, बलेश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार, अजय गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है