भगवानपुर के बच्चों की तीन किलोमीटर लंबी जोखिम भरी यात्रा खत्म
भूमिदाता के दान से संवरा भविष्य, गांव में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का हुआ शुभारंभ, बीइओ व मुखिया प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन
भूमिदाता के दान से संवरा भविष्य, गांव में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का हुआ शुभारंभ
बीइओ व मुखिया प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटनगोह. गोह प्रखंड के भगवानपुर गांव के बच्चों का स्कूल आने-जाने का तीन किलोमीटर लंबा और खतरनाक सफर अब खत्म हो गया है. वर्षों के इंतजार के बाद गांव में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का सोमवार को शुभारंभ किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार और मुखिया प्रतिनिधि साकेत बिहारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चन्द्रमा कुमारी और शिक्षक चन्द्रमा पंडित ने अतिथियों को सम्मानित किया. प्रधानाध्यापिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया.
नेशनल हाइवे पार करने की मजबूरी खत्म
विद्यालय का इतिहास संघर्ष भरा रहा है. भवन के अभाव में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय लगभग 10 वर्षों तक गांव के अर्धनिर्मित सामुदायिक भवन में संचालित होता रहा. ग्रामीणों के अनुसार, करीब पांच वर्ष पूर्व विद्यालय को गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित दुल्ला बिगहा मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था. इससे गांव के सैकड़ों बच्चों को नेशनल हाईवे पार कर जोखिम उठाते हुए शिक्षा प्राप्त करने जाना पड़ता था. बच्चों की इस कठिनाई को समझते हुए गांव की समाजसेवी भूमिदाता दुखिया देवी ने शिक्षा के हित में अपनी जमीन दान कर दी. उनके इस महान योगदान की बदौलत ही आज यह विद्यालय गांव में स्थापित हो सका है.
योगदान की सराहना
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए बीइओ अशोक कुमार ने भूमिदाता दुखिया देवी के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षा के प्रति सामुदायिक सहयोग और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने आश्वासन दिया कि विभाग विद्यालय के सुचारू संचालन के लिए हर संभव सहयोग देगा. मुखिया प्रतिनिधि साकेत शर्मा ने कहा कि यह पूरे गांव के लिए हर्ष का विषय है. अब बच्चों को सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. सामुदायिक प्रशिक्षक अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया. मौके पर सत्येंद्र पासवान, रीता कुमारी, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
