छठ की तैयारी में जुटे सूर्य व शिव मंदिर ट्रस्ट के सदस्य

AURANGABAD NEWS.महापर्व छठ की तैयारी अब शुरू हो चुकी है. 25 से 28 अक्टूबर तक होने वाले कार्तिक छठ को लेकर मुख्यालय स्थित अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर इस बार सूर्य व शिव मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान करेंगे.

By Vikash Kumar | September 21, 2025 9:32 PM

औरंगाबाद ग्रामीण.

महापर्व छठ की तैयारी अब शुरू हो चुकी है. 25 से 28 अक्टूबर तक होने वाले कार्तिक छठ को लेकर मुख्यालय स्थित अदरी नदी सूर्य मंदिर घाट पर इस बार सूर्य व शिव मंदिर ट्रस्ट के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान करेंगे. इससे संबंधित एक बैठक रविवार को सूर्य मंदिर सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व पार्षद व सचिव रामप्रवेश मेहता व संचालन पूर्व पार्षद विजय मेहता ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह,राजू मेहता, कपिल गुप्ता,अर्जुन राम, सुमित कुमार, उदय मेहता, पूर्व पार्षद कामता मेहता आदि मौजूद थे. सदस्यों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रस्ट के हर सदस्य तत्परता से कार्य करेंगे. दूध,शरबत, दातुन सहित पूजा सामाग्री की व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है