रंगोली बनाकर छात्राओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

AURANGABAD NEWS.देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के विद्यार्थी व प्रशिक्षु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगातार चुनावी वोट प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

By SUJIT KUMAR | October 16, 2025 5:41 PM

श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के विद्यार्थी व प्रशिक्षु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगातार चुनावी वोट प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रशिक्षुओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्यूटी कुमारी ,स्वीटी कुमारी ,नेहा कुमारी, अंजली रानी व रिमझिम रानी की ग्रुप को मिला, जबकि द्वितीय स्थान पर शिवानी, ज्योति, सपना स्वस्तिका व निहारिका कुमारी की टीम रही. तृतीय स्थान समग्र रूप से विष्णु, चंदन सोनू, सूरज, अंकित, नेहा काजल, आकांक्षा, प्रिया और नेहा कुमारी की टीम को मिला. कार्यक्रम का आयोजन श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह और उनकी टीम ने कराया. कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार यादव, जयप्रकाश पाल, ब्रजेंद्र कुमार, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, डॉ कमलेश पांडेय, राम विजय चौरसिया, अभिषेक पांडेय, श्रेया गुप्ता, दीपक पाठक, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, चंदन सिंह,मोहन सिंह, मुकेश कुमार, रौशन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है