दाउदनगर में चर्चाओं से गुलजार रहे चौक- चौराहे, परिणाम पर लगी नजर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
AURANGABAD NEWS.शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है, लेकिन मतगणना के पूर्व संध्या गुरुवार तक प्रत्याशियों के संभावित जीत-हार की चर्चाएं सुनी जाती रही.
मुख्य मुकाबला राजद के ऋषि कुमार और लोजपा( रामविलास) के डॉ प्रकाश चंद्र के बीच
फोटो 50 दाउदनगर के एक बूथ पर कतार में लगे मतदाता फाइल फोटो प्रतिनिधि, दाउदनगर.शुक्रवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है, लेकिन मतगणना के पूर्व संध्या गुरुवार तक प्रत्याशियों के संभावित जीत-हार की चर्चाएं सुनी जाती रही. गांव के चौपाल से लेकर शहर की तंग गलियों और चाय दुकानों पर बस एक ही बात की चर्चा थी कि ओबरा विधानसभा क्षेत्र से कौन जितेगा. दोनों प्रमुख गठबंधनों के प्रत्याशियों के समर्थक अपनी- अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.जातीय समीकरणों पर खूब चर्चा हो रही है. वैसे, एक बात चर्चा के दौरान सुनने को मिली कि दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. चर्चा के दौरान यह भी चर्चा का विषय रहा की किस जाति का वोट किधर गया होगा. कौन प्रत्याशी किस गठबंधन का कितना वोट अपने पाले में करने में सफल साबित हुआ होगा. मुख्य प्रत्याशियों के अलावे अन्य प्रत्याशियों एवं निर्दलीय को कितना वोट मिला होगा. यह चर्चाओं का दौर चलता रहा और लोग अपने-अपने स्तर से संभावित जीत- हार की चर्चा करते रहे. हालांकि, अंतिम परिणाम क्या होता है और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के नये विधायक कौन बनते हैं, यह शुक्रवार को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा. वहीं, दूसरी ओर काउंटिंग एजेंट का पास बनवाने के लिए प्रत्याशियों के समर्थक काउंटिंग एजेंट अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे दिखे. गोह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट का पास संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत हो रहा था.
कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना औरंगाबाद में होनी है, लेकिन मतगणना को लेकर दाउदनगर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी किया जायेगी.
बढ़े मतदान प्रतिशत चर्चा का विषय
ओबरा विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. ओबरा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 10,5,438 पुरुष और 97, 784 महिला मतदाताओं यानी 20,3, 222 मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदान प्रतिशत 63.77 प्रतिशत है. यह 2020 की अपेक्षा लगभग आठ प्रतिशत अधिक है.शहरी वोटरों पर भी टिकी है नजर
दाउदनगर शहर में 41 मतदान केंद्र हैं. पूर्व की अपेक्षा शहर में बेहतर पोलिंग हुई है. शहर में 39,164 मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 59. 18 प्रतिशत यानी 23,180 मतदाताओं ने मतदान किया है. शहर में मतदाताओं का मत प्राप्त करने के लिए भी प्रत्याशियों ने काफी मेहनत की है .अब देखना यह है कि शहरी वोटरों का रुझान किस प्रत्याशी की ओर अधिक रहा है.18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
ओबरा विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला इवीएम में बंद है और शुक्रवार को फैसला होने वाला है. इस विधानसभा क्षेत्र से लोजपा( रामविलास) से डॉ प्रकाश चंद्र, राजद से ऋषि कुमार, जनसुराज से सुधीर कुमार शर्मा, बसपा से संजय कुमार, स्वराज पार्टी(लो.) से सोमप्रकाश, रालोजपा से प्रतिमा कुमारी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से उदय नारायण राजभर, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से डॉ धर्मेंद्र कुमार जागरूक जनता पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, अखिल भारतीय जन संघ से जितेंद्र दूबे, न्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी से जयनंद राम, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से अजीत कुमार, निर्दलीय हरिसंत कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, शिवनाथ साव, रामराज यादव, मो तौफीक आलम और धीरज कुमार चुनावी मैदान में हैं. वैसे मुख्य मुकाबला राजद के ऋषि कुमार और लोजपा( रामविलास) के डॉ प्रकाश चंद्र के बीच माना जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था. अब देखना यह होगा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में किन्हे जीत मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
