दुर्घटना में घायल भाई को अस्पताल में ही बहन ने बांधी राखी
Aurangabad news. सड़क दुर्घटना में घायल भाई को सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान बहन ने राखी बांधी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना फोटो- 24- अस्पताल में इलाजरत भाई को राखी बांधती बहन. प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. सड़क दुर्घटना में घायल भाई को सदर अस्पताल में ही इलाज के दौरान बहन ने राखी बांधी और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दरअसल, शहर के बाइपास समीप दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलडीह जगदीशपुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह, उसकी पत्नी प्रियंका सिंह और कुटुंबा थाना क्षेत्र के मटपा गांव निवासी विक्रम पाल शामिल हैं. पता चला कि राकेश और उसकी पत्नी प्रियंका एक ही बाइक पर सवार थे, जबकि विक्रम पाल दूसरी बाइक पर सवार था. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी परिजनों को दी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने राकेश की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, उसकी पत्नी प्रियंका और दूसरी बाइक सवार विक्रम का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है. दुर्घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी बाइक से राखी बंधवाने अपनी-अपनी बहन के घर जा रहे थे. विक्रम पाल अपनी बहन के घर बारुण थाना क्षेत्र के बकतरपा गांव जा रहा था. वहीं राकेश अपनी पत्नी के साथ अपनी बहन के घर शहर के न्यू एरिया स्थित चित्तौड़ नगर जा रहा था. इस बीच बाइपास के समीप विक्रम की बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे से राकेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही विक्रम बेहोश हो गया था. अस्पताल में इलाज के बाद जब विक्रम को होश आया तो उसकी बहन लक्ष्मी ने अस्पताल में ही राखी बांधकर उसके बेहतर स्वास्थ्य की मंगल कामना की, जबकि राकेश की बहन भी अपने भाई और भाभी के इलाज में जुटी रही. उसने बताया कि भाभी का इलाज के बाद वह भाई को राखी बांधने जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
