शहर में बैठकों के लिए जगह का अभाव होगा खत्म
पौने दो करोड़ की लागत से दाउदनगर में बनाया जा रहा सम्राट अशोक भवन
पौने दो करोड़ की लागत से दाउदनगर में बनाया जा रहा सम्राट अशोक भवन
दाउदनगर. किसी भी प्रकार के सरकारी या निजी कार्यक्रम या बैठकों के लिए दाउदनगर में निर्धारित का स्थान या सुसज्जित हॉल या भवन का अभाव अब खत्म होने जा रहा है. बारुण रोड स्थित पीएचसी के बगल की खाली पड़ी जमीन पर नगर पर्षद द्वारा करीब पौने दो करोड़ रुपये की लागत से नगर पर्षद द्वारा सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका शिलान्यास पिछले दिनों मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी द्वारा विधानसभा चुनाव का आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही कर दिया गया है. अन्य आवश्यक कागजी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गयी हैं. उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही इस भवन का निर्माण हो जायेगा और किसी भी प्रकार के सरकारी या निजी कार्यक्रम या बैठक करने के लिए एक बेहतर हॉल व भवन शहर को उपलब्ध हो सकेगा. इस अनुमंडल में चार प्रखंड दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा और गोह शामिल हैं. दो विधानसभा क्षेत्र ओबरा और गोह हैं. आबादी व मतदाताओं के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण अनुमंडल है. इसके बावजूद अभी तक अनुमंडल मुख्यालय में कोई ऐसी जगह नहीं उपलब्ध है, जहां अनुमंडल स्तर की बैठकें की जा सके. थाना स्तर की बैठक करने के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है. प्रखंड कार्यालय परिसर में ही बने एक भवन का उपयोग प्रखंड स्तरीय बैठक के लिए किया जाता है. प्रशिक्षण या अन्य बैठकों के लिए मनरेगा के भी एक कमरे का उपयोग किया जाता है. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय बैठकों के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है. नगर पर्षद का अपना सभागार है, जिसमें बोर्ड के बैठकें होती हैं, लेकिन उसमें भी इतनी पर्याप्त जगह नहीं है कि कोई अनुमंडल स्तरीय बैठक हो सके.पांच हजार स्कवायर फीट में बनेगा सम्राट अशोक भवन
सूत्रों से पता चला कि सम्राट अशोक भवन का मॉडल स्टिमेट है. इसका निर्माण पांच हजार स्क्वायर फीट में कराया जायेगा. यह दो मंजिला होगा. ग्राउंड फ्लोर पर दो कमरे और एक बड़ा हॉल होगा, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर चार कमरे होंगे. नाली, चहारदीवारी, पार्किंग आदि का निर्माण कराया जायेगा. भवन के ग्राउंड फ्लोर में स्टेज के साथ बैठक या सभा के लिए कम से कम पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय, यूरिनल, वाशबेसिन आदि का निर्माण होगा. स्नान घर के साथ चेंजिंग रूम भी बनाया जाना है. बिजली, पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था रहेगी. सम्राट अशोक भवन एक प्रकार से नगर पर्षद के परिसदन के रूप में होगा. साथ ही संसाधनों से युक्त उक्त भवन का लाभ शहरवासियों को भी मिलेगा. किसी कार्यक्रम के लिए लोगों को कम कीमत देने पर ही भवन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
